'कौन बनेगा करोड़पति 13' की पहली करोड़पति बनीं दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला, क्या जीत पाएंगी 7 करोड़ रुपए?
अमिताभ बच्चन के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 13वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी हैं। वहीं अब केबीसी 13 को अपना पहला करोड़पति भी मिल गया है। इस सीजन की पहली करोड़पति आगरा की दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला बनी हैं।
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि हिमानी ने 15 सवालों का जवाब देते हुए 1 करोड़ रूपए जीत लिए हैं। अमिताभ बच्चन बेहद खुशी के साथ हिमानी को बताते हैं कि वो 1 करोड़ रुपए जीत गई हैं।
प्रोमो वीडियो में हिमानी 1 करोड़ जीतने के बाद शो का जैकपॉट प्रश्न खेलती नजर आ रही हैं, जो कि 7 करोड़ रुपए का है। हिमानी 16वें सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ को कह रही हैं कि 'जय माता दी, लॉक कर दीजिए सर। अगर नीचे गिरी तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी है।'
इस प्रोमो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा, खुशमिजाजी से अपनी जिंदगी जीने वाली एक दृष्टिहीन प्रतियोगी, हिमानी बुंदेला केबीसी 13 की पहली करोड़पति बन गई हैं। पर क्या वो दे पाएंगी 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब? जानने के लिए देखें कौन बनेगा करोड़पति, 30-31 अगस्त, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर।