• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anurag kashyap daughter aaliyah lip lock with boyfriend hot photos goes viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (15:38 IST)

आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की 'प्राइवेट फोटो', लिपलॉक करती आईं नजर

आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की 'प्राइवेट फोटो', लिपलॉक करती आईं नजर - anurag kashyap daughter aaliyah lip lock with boyfriend hot photos goes viral
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती‍ हैं और अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है। 

 
हाल ही में आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर कुछ प्राइवेट तस्वीरें शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में आलिया अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगॉयर पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।  
 
इन तस्वीरों में आलिया और शेन काफी इंटीमेट नजर आ रहे हैं। आलिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों लिप लॉक करते दिख रहे हैं। 
 
इन तस्वीरो को पोस्ट करते हुए आलिया ने लिखा है, 'मेरे प्यार, तुम्हें 22 वें जन्मदिन की बधाई। तुमने मुझे एहसास कराया है कि मैं दुनिया की सबसे किस्मत वाली लड़की हूं। मैं खुशनसीब हूं कि तुमसे मिली। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी।'
 
बता दें कि आलिया अनुराग कश्यप और आरती बजाज की बेटी हैं। दोनों ने साल 1997 में हुई की थी और 2009 में अलग हो गए। आलिया कश्यप के बॉलीवुड एंट्री को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं।
 
ये भी पढ़ें
द 400 ब्लोज़ (1959) : जिसे सत्यजीत रे और कुरोसोवा ने देखी गई श्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना