शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zareen khan dating bigg boss 12 fame shivansh mishra enjoying holiday in goa
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (16:00 IST)

क्या इस 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट को डेट कर रहीं जरीन खान? गोवा में साथ बिता रहे क्वालिटी टाइम

क्या इस 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट को डेट कर रहीं जरीन खान? गोवा में साथ बिता रहे क्वालिटी टाइम - zareen khan dating bigg boss 12 fame shivansh mishra enjoying holiday in goa
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी की गई थी लेकिन वह अपने करियर ग्राफ को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सकीं। जरीन अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं।

 
जरीन खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जरीन इन दिनों गोवा में एक खास संग समय बिता रही हैं। उनके साथ कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मिश्रा हैं। 
 
बताया जा रहा है कि जरीन और शिवाशीष गोवा में साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। दोनों के अफेयर की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं। 
 
हाल ही में शिवाशीष ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्ट्रेस को प्यार से बुलाते दिख रहे हैं। वीडियो में शिवाशीष ज़रीन खान को 'स्वीटी' कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।
 
वहीं शिवाशीष के जन्मदिन पर जरीन खान ने उनके लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने शिवाशीष के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'टेढ़ा है पर मेरा है, हैपी बर्थे मेरे शिव। भगवान तुम पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखे। जो चाहो तुम्हें वो मिले।'
 
बता दें कि शिवाशीष मिश्रा और जरीन खान ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन दोनों की तस्वीरें और वीडियो देखकर फैंस इनके रिलेशनशिप में होने का कयास लगा रहे हैं। 
 
जरीन खान ने रेडी, हॉउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, वजह तुम हो, अक्सर 2 आदि फिल्मों में काम ‍किया हैं। वह पिछली बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में दिखी थीं। 
 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस ओटीटी : प्रतीक ने दोबारा तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, नेहा और मिलिंद ने खत्म किया अपना कनेक्शन