गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Curfew in Srinagar
Written By
Last Modified: श्रीनगर , गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (14:38 IST)

श्रीनगर में कर्फ्यू की अवधि बढ़ी

श्रीनगर में कर्फ्यू की अवधि बढ़ी - Curfew in Srinagar
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2008 में आज ही के दिन सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में मारे गए पीपुल्स लीग के चेयरमैन शेख अब्दुल अजीज का 'फातेहा' पढ़ने के लिए अलगाववादियों की 'ईदगाह चलो' रैली को विफल करने के लिए श्रीनगर में कर्फ्यू और पाबंदियों की मियाद बढ़ा दी गई है।
 
सुरक्षाबलों ने ईदगाह को चारों ओर से घेर लिया है। वहां लोगों को एकत्रित होने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ईदगाह में शेख अजीज समेत वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं की कब्रें हैं। अलगाववादियों ने शेख अजीज को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों से ईदगाह पहुंचने की अपील की है। 
 
कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद 9 जुलाई से ही कर्फ्यू, हड़ताल और पाबंदियों का दौर जारी है। पुलिस ने बताया कि शहर-ए-खास और पुराने इलाकों में कर्फ्यू जारी रहेगा जबकि बारजुल्ला, हैदरपुरा और अन्य इलाकों समेत नए इलाकों में लोगों को घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
 
हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी के हैदरपुरा स्थित आवास के बाहर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। सुरक्षाबलों ने मीडिया से कहा कि हमें ईदगाह कब्रगाह में प्रवेश की अनुमति न देने के निर्देश हैं।
 
शेख अजीज अमरनाथ भूमि विवाद के बाद आवश्यक सामानों की आपूर्ति रोक दिए जाने के बाद नियंत्रण रेखा की तरफ एक रैली का नेतृत्व करने के दौरान 11 अगस्त 2008 को उड़ी सेक्टर के चाला में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
बदमाशों ने बम फेंककर बैंक में डाली डकैती