• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bank decoit in Jhansi
Written By
Last Modified: झांसी , गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (15:03 IST)

बदमाशों ने बम फेंककर बैंक में डाली डकैती

बदमाशों ने बम फेंककर बैंक में डाली डकैती - Bank decoit in Jhansi
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आज दिन दहाड़े बदमाशों ने बम फेंककर डकैती डाली और फरार हो गए।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि सुबह कुछ नकाबपोश बदमाश नन्दनपुरा पुलिया के नजदीक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में घुस कर बम फेंकने लगे। विस्फोट के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई। वहां कई कर्मचारी घायल हो गए। बैंक में मौजूद कर्मचारी एवं ग्राहक दहशत में आ गए।
 
उन्होंने बताया कि बदमाश बैंक से कितने की लूटपाटकर भागे यह अभी स्पष्ट नही हो सका। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ये बात है उन दीवानों की, आजादी के परवानों की