सनकी आशिक ने सरेआम लड़की के गले पर रख दिया चाकू, कहा, चीर दूंगा, रीलबाज भीड़ बनाती रही वीडियो
महाराष्ट्र में एक सनकी आशिक ने लड़की के गले पर चाकू रख दिया और कहा कि इसका गला चीर दूंगा। इस बीच सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि रीलबाज भीड़ इस घटना का वीडियो बनाती रही, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। आरोपी चाकू लहराते हुए लड़की को जान से मारने की धमकी देता रहा।
घटना महाराष्ट्र के सतारा की है। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र के सातारा जिले के करंजे इलाके में यह घटना हुई आरोपी एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को पहले तो किडनैप किया और फिर चाकू से उसपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस के जवानों ने साहस और सूझबूझ दिखाकर छात्रा की जान बचा ली। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस बहादुरी से छात्रा को बचाती हुई नजर आ रही हैं।
कई दिनों से पड़ा था पीछे : बता दें कि आरोपी युवक छात्रा के पीछे कई दिनों से पड़ा था और उसे लगातार परेशान कर रहा था। सोमवार दोपहर जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी, तभी युवक ने उसके गले पर चाकू रख दिया और खुलेआम जान से मारने की धमकी देने लगा। यह सब देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। उन्होंने आरोपी युवक को समझाते हुए छात्रा को छोड़ने की बात कहीं, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी।
लोग वीडियो बनाते रहे : वह छात्रा को पकड़कर लगातार उसकी गर्दन के पास चाकू लहरता रहा। इस बीच लोग वीडियो बनाते हुए मदद की गुहार लगाते रहे। युवक के हाथ में चाकू देखकर कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत सातारा शहर पुलिस स्टेशन को तत्काल घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस जवान सागर निकम, धीरज मोरे, उमेश आडगळे और अमोल इंगवले मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बचाई छात्रा की जान : उन्होंने बिना समय गंवाए योजनाबद्ध तरीके से युवक को घेरकर चाकू छीन लिया और छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा है। उसके खिलाफ पहले से छेड़छाड़ और पीछा करने की शिकायत दर्ज होने की बात भी सामने आ रही है। आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Edited By: Navin Rangiyal