पुलवामा में भी लगा कर्फ्यू, घाटी में प्रतिबंध जारी
श्रीनगर। पुलवामा जिले में भी गुरुवार को कर्फ्यू लगा दिया है जबकि श्रीनगर और अनंतनाग शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू पहले से जारी है।
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद शुरू हुई हिंसा के कारण घाटी के शेष हिस्सों में लोगों के एकत्र होने पर गुरुवार को लगातार 48 वें दिन प्रतिबंध लगा हुआ है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के प्रमुख इलाकों के 5 थाना क्षेत्रों और बाहरी क्षेत्र के बटमालू और मैसूमा इलाके में कर्फ्यू जारी है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है जबकि कानून-व्यवस्था के मद्देनजर अनंतनाग में गुरुवार को भी कर्फ्यू जारी रहेगा।
बुधवार को पुलवामा में झड़पों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 1 युवक की मौत हो गई थी जिसके मद्देनजर यहां कर्फ्यू लगाया गया है। मंगलवार को स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर के अधिकांश इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया था।
प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से पिछले 2 दिनों में शहर के बीचोबीच स्थित लाल चौक के आसपास निजी कारों और ऑटो रिक्शा यातायात में बढ़ोतरी हो गई है। (भाषा)