गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CRPF officer killes in Sukma landmine blast
Written By
Last Modified: रविवार, 29 नवंबर 2020 (10:12 IST)

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बारूदी सुरंग में धमाका, CRPF अधिकारी शहीद, 7 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा में बारूदी सुरंग में धमाका, CRPF अधिकारी शहीद, 7 जवान घायल - CRPF officer killes in Sukma landmine blast
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का सहायक कमांडेंट शहीद हो गया है तथा 7 अन्य जवान घायल हो गए हैं।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने रविवार को बताया, ‘सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।

इस घटना में सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट नितिन पी भालेराव शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए।‘ इससे पहले शनिवार देर रात पुलिस अधिकारियों ने इस घटना में पांच जवानों के घायल होने की जानकारी दी थी।

सुंदरराज ने बताया, ‘चिंतलनार क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। सुरक्षा बल के जवान शनिवार देर शाम करीब 8.30 बजे ताड़मेटला गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में सहायक कमांडेंट भालेराव समेत आठ लोग घायल हो गए थे।‘

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि शनिवार को घटना में 5 जवानों के घायल होने की जानकारी मिली थी। बाद में जानकारी मिली कि इस घटना में तीन अन्य जवान भी घायल हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल जवानों को हेलिकाप्टर के माध्यम से जंगल से बाहर निकाला गया तथा उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया। घायलों में से सहायक कमांडेंट की मृत्यु हो गई है तथा सात अन्य घायल जवानों का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना, बोले- यह सरकार का आतंकी हमला