• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Crime, TV serials, women, reality show,
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: सोमवार, 8 अगस्त 2016 (16:45 IST)

टीवी सीरियल का जुनून कर देता तीन जिंदगियां बर्बाद!

टीवी सीरियल का जुनून कर देता तीन जिंदगियां बर्बाद! - Crime, TV serials, women, reality show,
एक टीवी सीरियल प्रभावित होकर तीन युवतियों ने अपना घर छोड़ दिया और पराए शहर में जाकर किराए का मकान लेकर रहने लगीं। इसी बीच, उन पर एक देह व्यापार कराने वाली महिला की नजर पड़ गई, मगर खुशकिस्मती से वे उसके शिकंजे में आने से बच गईं। 
दरअसल, मायानगरी मुंबई की रहने वाली 3 युवतियां टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के चारित्र नायरा से प्रभावित होकर अपने घर से निकल गईं। तीनों लड़कियां उत्तरप्रदेश के झांसी में कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू बस्ती इलाके में किराए का मकान लेकर रह रही थीं।
 
इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में रहनी वाली एक महिला डॉन के करीबी युवक की नजर उन युवतियों पर पड़ गई और वह उन्हें महिला डॉन की मदद से देह व्यापार के कारोबार में लाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच, ASP मनोज तिवारी के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस ने किराएदारों का सत्यापन करना शुरू कर दिया और मामले की जानकारी लगी।
 
पुलिस की गहन पूछताछ से मामले का खुलासा हुआ और युवतियां गलत हाथों में जाने से बच गईं। पुलिस ने लड़कियों को अपनी अभिरक्षा में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी है ताकि उनकी सकुशल  अपने घर वापसी हो सके। 
ये भी पढ़ें
#Webviral शेर ने लिया अपने साथी के शिकार का खौफनाक बदला, VIDEO