महंगा पड़ा बंदर कहना, गोली मारकर हत्या
सम्भल। उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के नखासा क्षेत्र में मजाक में बंदर कहे जाने से नाराज एक व्यक्ति ने साथ बैठे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक राम मूरत यादव ने बुधवार को बताया कि कल रात नखासा थाना क्षेत्र के तूर्तीपूरा इल्हा गांव में आरिफ (20) नामक युवक ठंड के बीच प्राथमिक विद्यालय में जल रहे अलाव में हाथ सेंक रहा था। इसी बीच उसके मोहल्ले का निवासी सालिम आ गया। बात-बात में दोनों के बीच मजाक को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान आरिफ ने सालिम को बंदर कह दिया जिससे नाराज सालिम ने घर से तमंचा लाकर आरिफ के सिर में गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि परिजन घायल आरिफ को जिला अस्पताल लाये जहां डॉक्टर ना होने से वे नाराज हो गये और अस्पताल में तोड़ फोड़ कर दी। अधिकारियों ने उग्र परिजन को समझा-बुझाकर शांत कर दिया।
बाद में पहुंचे चिकित्सकों ने आरिफ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)