तमिलनाडु के अन्ना जूलॉजिकल पार्क में Corona से शेरनी की मौत
चेन्नई। तमिलनाडु में अन्ना जूलॉजिकल पार्क में कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते एक शेरनी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 8 शेरों में कोरोना संक्रमण की शिकायत मिली है।
यह संभवत: पहला मामला है, जब किसी जानवर की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। यह मामला चेन्नई के पास वंडालूर अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क का है, जहां संक्रमण के चलते एक शेरनी की मौत हो गई। जू के मुताबिक नीला नामक शेरनी की गुरुवार शाम मौत हुई। एनिमल हाउस नंबर 2 में रहने वाली नीला को बुधवार को नाक बहने की शिकायत भी सामने आई थी, जिसका तत्काल उपचार किया गया।
जानकारी के मुताबिक पार्क क्षेत्र के एनिमल हाउस एक में रखे गए 5 शेरों को एनोरेक्सिया (भूख न लगना) और कभी-कभी खांसने के लक्षणों का पता चला था। इन्हें कफ की शिकायत भी पाई गई थी। विशेषज्ञों की एक टीम को भी चिड़ियाघर के पशु चिकित्सकों के साथ जांच करने और उपचार के भेजा गया था।