• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. In the last 2 months, there has been an increase in the case of corona due to B.1.617 variant
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (19:52 IST)

COVID-19 : पिछले 2 महीनों में सार्स-सीओवी2 के बी.1.617 वेरिएंट ने Corona मामलों में की बढ़ोतरी

COVID-19 : पिछले 2 महीनों में सार्स-सीओवी2 के बी.1.617 वेरिएंट ने Corona मामलों में की बढ़ोतरी - In the last 2 months, there has been an increase in the case of corona due to B.1.617 variant
नई दिल्ली। 10 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं के एक समूह 'दी इंडियन सार्स-सीओवी2 कॉनसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स' (आईएनएसएसीओजी) के अनुसार, पिछले 2 महीनों में देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों में वृद्धि को सार्स-सीओवी-2 के वेरिएंट बी.1.617 से जोड़कर देखा जा रहा है। अप्रैल और मई में देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का प्रकोप रहा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए।

आईएनएसएसीओजी के अनुसार, कोविड-19 वायरस के बी.1.1.7 वेरिएंट की पहचान सबसे पहले ब्रिटेन में हुई थी। पिछले डेढ़ महीने में भारत में इसका अनुपात घट रहा है। कोरोनावायरस के वेरिएंट बी.1.1.7 को 'अल्फा' नाम दिया गया है।
सार्स-सीओवी2 का बी.1.617 वेरिएंट पहले महाराष्ट्र में दर्ज किया गया था, लेकिन अब यह पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना जैसे अन्य राज्यों में देखा गया है। बी.1.617 तीन अन्य उप वेरिएंट- बी.1.617.1, बी.1.617.2 और बी.1.617.3 में बदला।

प्रारंभिक आंकड़े के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा डेल्टा कहे गए बी.1.617.2 को अन्य दो वेरिएंट से अधिक संक्रामक बताया गया है। आईएनएसएसीओजी की दस राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का एक समूह है, जिसे स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पिछले साल 25 दिसंबर को स्थापित किया गया था।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
NIOS ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा, ऑब्जेक्टिव प्रश्नों से होगा मूल्यांकन