• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIOS canceled 12th exam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (20:15 IST)

NIOS ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा, ऑब्जेक्टिव प्रश्नों से होगा मूल्यांकन

NIOS ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा, ऑब्जेक्टिव प्रश्नों से होगा मूल्यांकन - NIOS canceled 12th exam
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) जून में निर्धारित उच्च माध्यमिक स्तरीय पाठ्यक्रमों की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा रद्द कर दी हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एनआईओएस ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी है। विद्यार्थियों का मूल्यांकन वस्तुनिष्ठ मानदंड के आधार पर किया जाएगा और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। इससे 1.75 लाख छात्रों को लाभ होगा।
 
एनआईओएस के निदेशक (मूल्यांकन) एसके प्रसाद द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि जून 2021 में निर्धारित उच्च माध्यमिक स्तरीय पाठ्यक्रमों की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा रद्द की जाती है।
 
इसमें कहा गया है कि एनआईओएस समयबद्ध तरीके से मूल्यांकन के लिए एक सुपरिभाषित मानदंड तैयार करेगा। अधिसूचना के अनुसार, अगर कोई भी छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तब उसे अनुकूल स्थिति आने पर सार्वजनिक परीक्षा या मांग पर परीक्षा में उपस्थित होने का विकल्प दिया जाएगा। ऐसी परिस्थिति में संबंधित शिक्षार्थी का सार्वजनिक परीक्षा या मांग पर परीक्षा में परिणाम अंतिम माना जाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
World Oceans Day 2021 : महासागर के 10 रहस्य