• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Controversy over anti Hindu painting exhibition
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (10:14 IST)

प्रदर्शनी में लगी 'हिन्दू-विरोधी' पेंटिंग, विवाद बढ़ने पर कॉलेज ने मांगी माफी

Anti Hindu painting
चेन्नई। प्रतिष्ठित लोयोला कॉलेज में एक प्रदर्शनी के दौरान कुछ पेंटिंग को लेकर सोमवार को हुए विवाद के बाद उन्हें हटा लिया गया है। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए माफी भी मांगी है।


इन पेंटिंग में हिन्दू धर्म से जुड़े प्रतीक चिह्नों को कथित रूप से गलत तरीके से पेश किया गया था और भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी गलत रूप में चित्रित किया गया था। इस पर माफी मांगते हुए कॉलेज ने कहा कि उन पेंटिंग को हटा लिया गया है।

पेंटिंग में त्रिशूल को गलत रूप में दिखाने का भारतीय जनता पार्टी और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध किया था।