• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. cm mamata banerjee brother car accident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मार्च 2021 (07:54 IST)

ममता बनर्जी के भाई की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

mamata banerjee
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई बबन बनर्जी की कार सोमवार रात उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब कोलकाता में चिंगरीघाट के पास एक पिकअप ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हालांकि वो इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
 
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना ईएम बाईपास पर रात नौ बजकर करीब 55 मिनट पर हुई और इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पिकअप ट्रक को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी. बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होना है, जबकि नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ के लिए आज पहली बार पेश होगा डिजिटल बजट, कई लोकलुभावन ऐलान संभव