1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bengali Actor Srabanti Chatterjee Joins BJP Before Elections
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 1 मार्च 2021 (22:18 IST)

West Bengal : बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी भाजपा में शामिल

कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव से भाजपा को एक और सफलता मिली है। दरअसल, बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गई। 
 
इस अवसर पर विजयवर्गीय और घोष ने चटर्जी को भाजपा का झंडा सौंपा। दिलीप घोष ने कहा कि हम श्राबंती का भाजपा में स्वागत करते हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ अन्य लोग भी इस अवसर पर भाजपा में शामिल हुए। 
श्राबंती चटर्जी 1997 से बंगाली फिल्मों में काम कर रही हैं। वे अब तक कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल में 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे। 2 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें
सीआईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 मई से, 12वीं की 8 अप्रैल से