• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief minister sent to the station incharge on leave
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (15:24 IST)

थाना प्रभारी को महंगी पड़ी जनता पर दादागिरी, CM ने एक्शन लेते हुए छुट्टी पर भेजा

Station incharge
रायपुर। रायपुर में एक पुलिस अधिकारी को जनता के साथ दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ा। उरला थाना प्रभारी के दुर्व्यवहार का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया था। दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत जांच के आदेश दिए। 
 
रायपुर के उरला थाना प्रभारी का जनता के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर लोगों ने गुस्सा जताया। 
 
जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक यह मामला पहुंचा तो उन्होंने थाना प्रभारी के इस कृत्य को अमानवीय कहा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि इस मामले पर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है, साथ ही थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें
कल घोषित होंगे गुजरात सेकंडरी एंड हायर एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम