• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cheating charges against actor Nawazuddin's wife
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (19:52 IST)

अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत, 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत, 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप - Cheating charges against actor Nawazuddin's wife
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत का मामला सामने आया है। एक फिल्म के निर्माण को लेकर आलिया पर 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। मामला फिल्म 'होली काउ' की शूटिंग से जुड़ा हुआ है।

खबरों के अनुसार, यह मामला साल 2019 में मध्‍य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में हुई फिल्म 'होली काउ' की शूटिंग को लेकर है। जिसमें उज्जैन में रहने वाले क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुनील गढ़वाल ने 53 लाख रुपए का खर्च उठाया, लेकिन आखिरी समय पर फाइनेंसर ने अपने कदम पीछे खींच लिए। 
 
शि‍कायतकर्ता के मुताबिक, इसके बाद जब फिल्म की शूटिंग रूक गई तो आलिया ने 22 लाख रुपए वापस लौटा दिए, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी 31 लाख रुपए अब तक नहीं लौटाए हैं। शि‍कायतकर्ता ने आलिया के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की शिकायत का आवेदन दिया है।
ये भी पढ़ें
राज बब्बर को 26 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा