शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chardham pilgrims will get insurance cover of 1 lakh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जून 2022 (15:23 IST)

चारधाम तीर्थयात्रियों को मिलेगा 1 लाख का बीमा कवर, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की घोषणा

चारधाम तीर्थयात्रियों को मिलेगा 1 लाख का बीमा कवर, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की घोषणा - Chardham pilgrims will get insurance cover of 1 lakh
देहरादून। अब चारधाम तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड सरकार की ओर से पहली बार यात्रा पर आने वाले को बीमा कवर दिया जाएगा। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री परिसर में यदि किसी तीर्थयात्री की दुर्घटना में आकस्मिक मौत होती है तो मानव उत्थान सेवा समिति के सहयोग से मंदिर समिति बीमा की सुविधा देगी। इस राशि का भुगतान यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से किया जाएगा।
 
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताते हुए ट्वीट करने के साथ ही बीमा कवर की भी जानकारी दी। हिन्दुओं का पवित्र चारधाम तीर्थस्थल होने की वजह से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हर साल लाखों की संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

पिछले कुछ सालों में लगातार अलग-अलग वजहों के चलते तीर्थयात्रियों की मौत की घटनाएं बढ़ी हैं। इस साल भी यात्रा शुरू होने के एक महीने में लगभग 100 से ज्यादा तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है जिसे देखते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ये बड़ा फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें
स्कूल टीचर का डांस वीडियो वायरल, कुछ ने किया समर्थन तो कुछ ने विरोध