23 दिन में 4.28 लाख तीर्थ यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन, 51 की मौत
देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। केदारनाथ धाम में 23 दिनों में 4.28 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं जबकि इस दौरान 51 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
उत्तराखंड के चारों धाम खुले अभी एक महिना नहीं हुआ लेकिन अब तक 12 लाख 76 हजार 491 श्रद्धालु चार धाम के दर्शन कर चुके हैं। चारों धामों में अभी तक 112 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
केदारनाथ धाम में अभी तक 51 लोग मारे जा चुके हैं। बद्रीनाथ धाम में भी 23 यात्रियों ने जान गंवाई है। यमुनोत्री धाम में 29 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जबकि गंगोत्री धाम में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
6 मई को शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में सोमवार तक 4 लाख 17 हजार 768 तीर्थयात्री बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं। बदरीनाथ धाम में 8 मई से अभी तक 4,28,526 यात्री बदरी विशाल के आशीर्वाद ले चुके हैं। गंगोत्री धाम में 3 मई से आज तक 2,46,641 और यमुनोत्री धाम में 1,83,556 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
बीती 22 मई को हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने के बाद अब तक 16,095 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब में मत्था टेक चुके हैं।