गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. challan in kerala for driving without sufficient fuel in bike
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (08:47 IST)

बाइक में कम था पेट्रोल, केरल पुलिस ने काट दिया 250 रुपए का चालान

बाइक में कम था पेट्रोल, केरल पुलिस ने काट दिया 250 रुपए का चालान - challan in kerala for driving without sufficient fuel in bike
यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर अकसर पुलिस चालानी कार्रवाई करती है लेकिन गाड़ी में पेट्रोल नहीं होने पर भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ केरल में हुआ। युवक को गाड़ी में पेट्रोल कम होने पर 250 रुपए का चालान भरना पड़ा। सोशल मीडिया पर चालान की फोटो जमकर वायरल हो रही है।
 
केरल में एक फोटोग्राफर बेसिल श्याम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया है कि केरल पुलिस ने गाड़ी में तेल नहीं होने की वजह से उसका चालान काट दिया। फोटोग्राफर ने 26 जुलाई को फेसबुक पर चालान की तस्वीर भी शेयर की है।
 
बेसिल श्याम का पुलिस ने 250 रुपए का चालान काटा और उन्होंने इसे तुरंत भर दिया। हालांकि, दफ्तर पहुंचने के बाद जब उन्होंने चालान देखा तो वो हैरान हो गए। चालान में लिखा था कि पर्याप्त ईंधन के बिना ड्राइविंग करने के लिए जुर्माना लगाया गया था।
 
हालांकि फोटोग्राफर ने दावा किया कि वह कम ईंधन में गाड़ी नहीं चला रहा था और उसकी मोटरसाइकिल का टैंक लगभग हमेशा भरा रहता है।
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices : ब्रेंट क्रूड 1 डॉलर और महंगा हुआ, पेट्रोल डीजल के भाव अपरिवर्तित