सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kerela man buys lottery ticket to change 500 rupees and becomes millionaire
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2022 (12:28 IST)

500 का छुट्टा कराने के लिए मजबूरी में लॉटरी का टिकट खरीदकर बने करोड़ों के मालिक

500 का छुट्टा कराने के लिए मजबूरी में लॉटरी का टिकट खरीदकर बने करोड़ों के मालिक kerela man buys lottery ticket to change 500 rupees and becomes millionaire - kerela man buys lottery ticket to change 500 rupees and becomes millionaire
Photo - social media
केरल। किस्मत का खेल भी बड़ा निराला होता है। कुछ लोग सालों मेहनत करने के बाद भी चंद रुपए कमा पाते हैं, तो कुछ घर बैठे-बैठे मालामाल हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही खेल दिखाया केरल के कोट्टायम निवासी सदानंद की किस्मत ने, जिन्होंने लॉटरी का टिकट तो खरीदा था 500 का खुल्ला कराने के लिए, लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें पता चलता है कि वो तो करोड़पति बन गए।  
 
सुबह जब सदानंद सब्जी खरीदने निकले, तो उन्हें इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि वो करोड़पति बन जाएंगे। उनके पास 500 रुपए का नोट था, जिसके छुट्टे कराने के लिए उन्होंने एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने बाजार से कुछ सब्जियां ली और अपने घर को हो लिए। कुछ घंटों बाद उन्हें जानकारी मिलती है कि मजबूरी के चलते खरीदी गई टिकट से उन्होंने 12 करोड़ का जैकपॉट जीत लिया है। 
 
खबरों की मानें तो सदानंद पहले भी कई बार लॉटरी का टिकट खरीद चुके हैं लेकिन उनके हाथ कभी कोई इनाम नहीं लगा। सदानंद की उम्र 77 साल है और उनका ताल्लुक केरल के कोट्टायम से है। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें इनकम टैक्स कटने के बाद करीब 7.39 करोड़ रुपए मिलेंगे।  
 
 
 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में हुई फिर गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, चश्मदीद ने हमलावर को मारा