शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CEO of American company dies in Ramoji Film City
Last Modified: हैदराबाद , शनिवार, 20 जनवरी 2024 (22:44 IST)

रामोजी फिल्म सिटी में अमेरिकी कंपनी के CEO की मौत, अध्यक्ष की हालत गंभीर

रामोजी फिल्म सिटी में अमेरिकी कंपनी के CEO की मौत, अध्यक्ष की हालत गंभीर - CEO of American company dies in Ramoji Film City
Death of CEO of American company : अमेरिका की एक सॉफ्टवेयर कंपनी विस्टेक्स के संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की रामोजी फिल्म सिटी में कंपनी के रजत जयंती समारोह के दौरान दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि‍ कंपनी के अध्यक्ष की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी विस्टेक्स के संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय शाह (56) की 18 जनवरी को कंपनी के रजत जयंती समारोह के दौरान दुर्घटना के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इस कंपनी के अध्यक्ष विश्वनाथ राज की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हादसे में लापरवाही का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि समारोह के दौरान संजय शाह और विश्वनाथ राज ने एक लोहे के पिंजरे में प्रवेश किया जिसे काफी ऊंचाई से नीचे आना था, लेकिन पिंजरे को सहारा देने वाली लोहे की चेन एक तरफ से टूट गई और दोनों गिर गए।

पुलिस के मुताबिक, दोनों को इलाज के लिए मलकपेट स्थित एक कॉर्पोरेट सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को करीब 7 बजकर 40 मिनट पर यह हादसा हुआ, उस दौरान कंपनी के 680 कर्मचारी मौजूद थे।
दरअसल विस्टेक्स की ओर से रामोजी फिल्म सिटी में अपने कर्मचारियों के लिए कमरे बुक किए गए थे और दो दिनों का रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा था। कंपनी के एक कार्यकारी निदेशक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फिल्म सिटी में कार्यक्रम का प्रबंधन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Ayodhya में श्रद्धालुओं को परोसा जा रहा राम की रसोई और लंगर