• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CBI arrests Hyderabad CA in Delhi Excise Policy case
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (12:56 IST)

दिल्ली आबकारी नीति मामले में CBI ने हैदराबाद के सीए को किया गिरफ्तार

दिल्ली आबकारी नीति मामले में CBI ने हैदराबाद के सीए को किया गिरफ्तार - CBI arrests Hyderabad CA in Delhi Excise Policy case
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के लेखा परीक्षक बताए जा रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बुच्ची बाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने हैदराबाद निवासी गोरंटला को आबकारी नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था।
 
अधिकारियों ने बताया कि वह सहयोग नहीं कर रहा था और जवाब देने में टालमटोल कर रहा था जिसके बाद उसे मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और उसके कार्यान्वयन में गोरंटला की भूमिका से हैदराबाद स्थित थोक एवं खुदरा लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचा। एजेंसी सीए को आज यहां एक विशेष अदालत में पेश करेगी। सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से पूछताछ की थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, भाजपा के दांव में क्या फंसेंगे Rahul Gandhi, क्या हो सकती है सजा?