शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Car falls in Beas river in Himachal Pradesh
Written By
Last Modified: रविवार, 19 सितम्बर 2021 (13:22 IST)

हिमाचल में ब्‍यास नदी में गिरी कार, लापता लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

हिमाचल में ब्‍यास नदी में गिरी कार, लापता लोगों की तलाश में जुटी पुलिस - Car falls in Beas river in Himachal Pradesh
मंडी। हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर से कुछ दूर स्थित चार मील नामक स्थान पर एक कार ब्यास नदी में गिरने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, कार में सवार सभी लोग लापता बताए जा रहे हैं।

खबरों के अनुसार, मंडी-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर नगर निगम की डंपिंग साइट के नजदीक कार अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरी। फिलहाल पुलिस गाड़ी में सवार लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात को यह हादसा हुआ है।

कार की तलाशी लेने पर सिर्फ कुछ दस्तावेज मिले हैं। हादसे की सूचना के बाद एसडीएम सदर रितिका जिंदल खुद मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि पानी में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
Lake of No Return: जो भी गया वो इस ‘रहस्यमयी झील’ से कभी वापस नहीं लौटा!