मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 11 dies in boat accident in amaravati
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (15:45 IST)

अमरावती में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

amaravati
अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में मंगलवार को वर्धा नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद 3 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। 8 की तलाश जारी है।
 
बताया जा रहा है कि वह नाव में बैठे लोग एक पर्यटन स्थल को देखने आए हुए थे। लेकिन पर्यटन स्थल पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया। हादसे की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। विधायक और पुलिस प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
 
बारिश के नदी में अचानक तेज बहाव आ जाने के कारण नाव एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय हादसे का शिकार हो गई। कहा जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।