• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bus falls into deep canal in Murshidabad, 42 dies
Written By
Last Modified: बहरमपुर , मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (12:45 IST)

मुर्शिदाबाद बस हादसे में 42 की मौत

मुर्शिदाबाद बस हादसे में 42 की मौत - bus falls into deep canal in Murshidabad, 42 dies
बहरमपुर। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद में एक बस के पुल की रेलिंग को तोड़कर नहर में गिरने के बाद मंगलवार को नहर से छह और शव बरामद किए गए जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।
 
यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ था और इस बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। बस करीमपुर से माल्दा जा रही थी। यह हादसा कोलकाता से लगभग 220 किमी दूर दौलताबाद में हुआ। मृतकों में 21 मुर्शिदाबाद जिले के, 12 नादिया जिले के और दो बीभूम जिले के रहने वाले हैं। हादसे में मारे गए अन्य लोगों की पहचान किया जाना अभी बाकी है।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द करके कल घटनास्थल पर पहुंच थी। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
 
हादसे में बचे लोगों ने बताया कि बस चालक हादसे के समय मोबाइल पर बात कर रहा था। हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो