सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSF hits pakistani drone near LOC
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2023 (11:19 IST)

BSF ने LOC के पास फिर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

BSF ने LOC के पास फिर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन - BSF hits pakistani drone near LOC
Pakistani Drone : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारत की सीमा में घुसे एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को रविवार देर रात को मार गिराया।
 
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के जवानों ने रविवार रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर जिले के धनोई खुर्द गांव में एक ड्रोन की आवाज सुनी और फिर उस पर गोलियां चलाईं।
 
उन्होंने बताया कि काले रंग के ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) में एक थैला था जिसमें 2.70 किलोग्राम मादक पदार्थ था, यह थैला इलाके की तलाशी के दौरान एक खेत से बरामद हुआ।
 

ये भी पढ़ें
एर्दोआन तीसरी बार बने तुर्किये के राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई