शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSF hits 2 pakistani drones in Punjab at international border
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 मई 2023 (09:04 IST)

BSF को बड़ी सफलता, पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए

BSF को बड़ी सफलता, पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए - BSF hits 2 pakistani drones in Punjab at international border
Punjab news : सीमा सुरक्षा बल (BSF) को शुक्रवार रात उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के 2 संदिग्ध ड्रोन मार गिराए। ड्रोन से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई है। इसके बाद इलाके में बीएसएफ ने तलाशी अभियान भी चलाया।
 
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों घटनाएं अमृतसर जिले के अग्रिम इलाकों में हुईं। पहला ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके’ अमृतसर के उधर धारीवाल गांव से बरामद हुआ। बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोलीबारी कर इस मानवरहित हवाई यान (यूएवी) को मार गिराया।
 
उन्होंने बताया कि दूसरा ड्रोन ‘डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300’ अमृतसर के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की।
 
प्रवक्ता के अनुसार, दूसरे मामले में ड्रोन से दो पैकेट जुड़े हुए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें
Summer Special Trains: गर्मियों में 380 विशेष ट्रेनें 6,369 फेरे लगाएंगी, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी