• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BS Yediyurappa said, will continue to work as Chief Minister for the next 2 years
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 जून 2021 (16:27 IST)

अगले 2 साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करता रहूंगा : येदियुरप्पा

BS Yediyurappa
हासन। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें हटाने से इनकार के भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के बयान ने उन्हें और मजबूती प्रदान की है और वे शेष 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य के विकास के लिए काम करते रहेंगे।

येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि भाजपा आलाकमान द्वारा उन पर भरोसा दिखाए जाने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। येदियुरप्पा ने एक सवाल के जवाब में कहा, कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने कहा है कि (नेतृत्व परिवर्तन का) कोई सवाल ही नहीं है, येदियुरप्पा अगले दो साल तक (मुख्यमंत्री) रहेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। ऐसे में इसका सवाल ही पैदा नहीं होता।

जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा, यह स्पष्ट किया जा चुका है कि येदियुरप्पा शेष दो वर्ष तक बने रहेंगे और सभी के सहयोग से मैं राज्य के विकास व यात्रा पर ध्यान केंद्रित करूंगा और अच्छा काम करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करूंगा।

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच भाजपा के राज्य के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री बदलने से इनकार करते हुए कहा था कि येदियुरप्पा शीर्ष पद पर बने रहेंगे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली की अदालत ने सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ाई