• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bomb rumor in bhopal shatabdi express train
Written By
Last Modified: मथुरा , शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (14:00 IST)

दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम की अफवाह, मथुरा में 19 मिनट रोका

दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम की अफवाह, मथुरा में 19 मिनट रोका - Bomb rumor in bhopal shatabdi express train
मथुरा। नई दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में शनिवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया, जिसके बाद ट्रेन को मथुरा में रोककर सघन जांच की गई। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। 
 
रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी चंद्रभान प्रसाद ने बताया कि शनिवार सुबह रेलवे कंट्रोल से सूचना मिली कि भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12002) में संदिग्ध वस्तु देखी गई है, इसलिए सघन जांच के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जाए। यह जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया।
 
रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमाण्डेंट केशव सिंह, शहर के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जीआरपी प्रभारी सुबोध कुमार यादव बम निष्क्रिय दस्ता एवं श्वान दस्ता सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मथुरा जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे। 
 
प्रसाद ने बताया, 'जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, सभी अधिकारी व पुलिस बलों के जवान कई टीमों में बंटकर संदिग्ध वस्तु की खोज में जुट गए लेकिन बीस मिनट की जांच-पड़ताल के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।'
 
जीआरपी थाना प्रभारी सुबोध यादव ने बताया कि किसी व्यक्ति ने नई दिल्ली जीआरपी को फोन पर इसकी सूचना दी थी जिसके आधार पर रेलवे कंट्रोल रूम ने सूचना मथुरा जंक्शन को दी लेकिन सूचना गलत साबित हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UN में इमरान खान का भाषण, RSS ने पाक पीएम को दी बधाई