शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Imran Khan speech in UN, RSS congratulates Pak PM
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (15:07 IST)

UN में इमरान खान का भाषण, RSS ने पाक पीएम को दी बधाई

UN में इमरान खान का भाषण, RSS ने पाक पीएम को दी बधाई - Imran Khan speech in UN, RSS congratulates Pak PM
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ ही RSS पर भी निशाना साधा। इस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि इमरान ने उसे निशाना बनाकर संघ और भारत को एक दूसरे का पर्याय बनाने का काम किया क्योंकि संगठन आतंकवाद के खिलाफ रहा है। संघ ने इसके लिए इमरान को बधाई भी दी। 
 
आरएसएस के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने एक समारोह में कहा कि इमरान खान ने आरएसएस के नाम को फैलाने का काम किया और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को अब यहीं नहीं रूकना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि आरएसएस केवल भारत में है और भारत के लिए हैं। उसकी दुनिया में कहीं और शाखा नहीं है। पाकिस्तान हमसे क्यों गुस्से में है? इसका अर्थ हुआ कि अगर वह संघ से नाराज हैं, तो भारत से भी नाराज हैं। आरएसएस और भारत एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं। 
 
कृष्ण गोपाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि दुनिया भारत और आरएसएस को एक रूप में देखें, अलग अलग रूप में नहीं। इमरान खान ने इस काम को बखूबी किया है और हम इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं।
 
उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद के पीड़ित हैं, इसके खिलाफ हैं, वे अब समझने लगे हैं कि आरएसएस आतंकवाद के खिलाफ है और इसलिये खान आरएसएस पर निशाना बना रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Weather update : देश के 5 राज्‍यों में नहीं थम रही बारिश, बिहार में अलर्ट