• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan pm shehbaz sharif says ready to talk for peace with india
Last Modified: शुक्रवार, 16 मई 2025 (07:43 IST)

पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने की शांति के लिए बातचीत की पेशकश, क्या है भारत का जवाब?

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित कामरा एयर बेस से शहबाज शरीफ ने की शांति की पेशकश

pakistan pm shehbaz sharif
India Pakistan news in hindi : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को भारत को वार्ता की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश शांति के लिए बातचीत करने को तैयार है। शहबाज ने यह टिप्पणी देश के पंजाब प्रांत में कामरा एयर बेस के दौरे के दौरान की। यहां उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की। ALSO READ: Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा
 
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शांति के लिए उनके (भारत) साथ बातचीत करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शांति के लिए शर्तों में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है। शहबाज के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी एयरबेस पर मौजूद थे।
 
पाकिस्तान के शांति प्रस्ताव के बीच भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत तभी बातचीत के लिए राजी होगा जब पाकिस्तान अपने देश में मौजूद सभी आतंकवादी ढांचों और उनके साथ अपने संबंधों को खत्म करने के लिए तैयार होगा।
 
भारत हमेशा जोर देता रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख इसके अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और सदैव रहेंगे। ALSO READ: तुर्किए को भारत ने दी पाकिस्तान का साथ देने की सजा, सेलेबी एविएशन की हो गई छुट्टी
 
गौरतलब है कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद दोनों देशों में सैन्य टकराव शुरू हो गया। 10 मई को दोनों देशों में सीजफायर हो गया।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से बुरा हाल, उत्तराखंड में बारिश के आसार, IMD अलर्ट