शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bmc officials demolished illegal structure of shatrughan sinha house
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (12:11 IST)

शत्रुघ्न सिन्हा को बड़ा झटका, बीएमसी ने तोड़ा घर

शत्रुघ्न सिन्हा को बड़ा झटका, बीएमसी ने तोड़ा घर - bmc officials demolished illegal structure of shatrughan sinha house
मुंबई। मुंबई के जुहू इलाके में भाजपा सांसद तथा सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की आठ मंजिला आवासीय इमारत के अवैध विस्तार एवं निर्माण को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने गिरा दिया है।
 
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बीएमसी को सिन्हा के आवास ‘रामायण’ के अवैध विस्तार की कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद उन्हें इस संबंध में नोटिस भी भेजा गया था।
 
अधिकारी ने बताया, 'सिन्हा ने हालांकि, नोटिसों का जवाब भी दिया लेकिन हमने निर्माण के प्रावधानों के अनुसार विस्तार में त्रुटि पाई और सोमवार अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।' कई मुद्दों पर भाजपा की नीतियों से असहमत नहीं होने वाले बिहार से सांसद सिन्हा उस वक्त घर में ही थे जब यह कार्रवाई की गई।
 
अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण को गिराए जाने के दौरान सिन्हा ने सहयोग किया। वह अपने परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
घूँघट के पट खोल रे...