शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA warns Pakistan on terrorism
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (10:26 IST)

आतंकवाद पर अमेरिका सख्‍त, पाकिस्तान को फिर दी यह चेतावनी...

आतंकवाद पर अमेरिका सख्‍त, पाकिस्तान को फिर दी यह चेतावनी... - USA warns Pakistan on terrorism
वाशिंगटन। अमेरिका ने मंगलवार को पाकिस्तान से तालिबान और हक्कानी नेटवर्क सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ने के लिए निर्णायक कदम उठाने को कहा है, जो (आतंकवादी समूह) उसकी जमीन से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा हैं। साथ ही उसने पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात भी कही।
 
पेंटागन के प्रेस सचिव आर्मी कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा, 'हमारी उम्मीद स्पष्ट हैं, तालिबान एवं हक्कानी नेतृत्व और हमलों के अन्य साजिशकर्ताओं को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह या वहां से अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैसी भी मदद नहीं मिलनी चाहिए।'
 
उन्होंने बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान को विशिष्ट एवं स्पष्ट कदम बताएं हैं जिससे उसकी जमीन से आतंक का सफाया किया जा सकता है।
 
मैनिंग ने कहा कि हम बिना किसी भेदभाव के पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान को दी जाने वाली 90 करोड़ डॉलर की सहायता राशि रोकी गई है उसे रद्द नहीं किया गया।
 
मैनिंग ने कहा कि सहायता राशि रोकी गई है उसे रद्द नहीं किया गया, क्योंकि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान आतंकवाद एवं उग्रवादी समूहों के खिलाफ निर्णयक कदम उठाएगा, जो हम चाहते हैं। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में पाकिस्तान को दी जाने वाली करीब दो अरब डॉलर की सहायता राशि पर रोक लगा दी थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
थेरेसा मे को एक और झटका, जस्टिन ग्रीनिंग का इस्तीफा