पाकिस्तान ने कसा हाफिज सईद पर शिकंजा, अब धन देने वालों को 10 साल की जेल
इस्लामाबाद। अमेरिका के लगातार बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसके द्वारा संचालित संगठनों पर शिकंजा कर दिया है।
यहां मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद द्वारा संचालित तथाकथित चैरिटी सहित प्रतिबंधित संगठनों को धन मुहैया कराने वालों को भारी जुर्माने के साथ दस साल तक की जेल की सजा होगी।
यह चेतावनी उर्दू में देशभर में विज्ञापन के तहत दी गई है। यह विज्ञापन देश के सभी प्रमुख स्थानीय अखबारों में छपे हैं। विज्ञापन में सईद के जमात उद दावा, फलाह ए इंसानियत फाउंडेशन और मसूद अजहर के जैश ए मोहम्मद सहित 72 संगठनों के नाम बताए गए हैं। (भाषा)