• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. north korean missile falls on his Tokchon city
Written By
Last Modified: सोल , शनिवार, 6 जनवरी 2018 (10:39 IST)

भारी पड़ी किम जोंग की जिद, इस उत्तर कोरियाई शहर पर जा गिरी मिसाइल...

भारी पड़ी किम जोंग की जिद, इस उत्तर कोरियाई शहर पर जा गिरी मिसाइल... - north korean missile falls on his Tokchon city
सोल। अतंरराष्‍ट्रीय दबाव के बावजूद उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के मिसाइल परीक्षण का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसका खामियाजा एक उत्तर कोरियाई शहर को भुगतना पड़ा।  उत्‍तर कोरिया की एक मिसाइल प्रक्षेपण के कुछ ही समय बाद उसके शहर टोकचोन पर ही जा गिरी, जिससे शहर के लोगों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में जान माल का भारी नुकसान भी हुआ।
 
खबर के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को ह्वासोंग-12 नाम की एक अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइआरबीएम) के बारे में यह खबर मिली थी कि ये आकाश में क्रैश हो गई। लेकिन, हाल ही में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, मिसाइल उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग से करीब 90 मील दूल टोकचोन शहर पर गिरी थी।
 
डिप्लोमेट मैग्जीन ने अमेरिकी खुफिया सूत्रों और सैटेलाइट तस्वीर के हवाले से जानकारी दी कि ऐसा अनुमान है कि इस शहर के ऊपर मिसाइल के आकर फटने से औद्योगिक इमारतों को काफी नुकसान हुआ।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि पुकचांग हवाईक्षेत्र से इस मिसाइल को छोड़े जाने के बाद ये उत्तर-पूरब की दिशा में 24 मील तक पहुंची लेकिन उसके बाद यह 43 मील से ज्यादा नहीं जा पाई। अमेरिकी सरकार के सूत्र ने बताया कि इस मिसाइल के छोड़े जाने के बाद पहले ही चरण में इसके इंजन ने धोखा दे दिया।
 
ये भी पढ़ें
मुंबई के कमला मिल्स हादसे पर बड़ा खुलासा...