सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Killing of Hindu traders, Pakistan, Murder
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जनवरी 2018 (00:24 IST)

पाकिस्तान में दो हिंदू व्यापारियों की हत्या

पाकिस्तान में दो हिंदू व्यापारियों की हत्या - Killing of Hindu traders, Pakistan, Murder
कराची। पाकिस्तान में सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में बाइक पर आए लुटेरों ने दो हिंदू भाइयों की उनकी दुकान के बाहर शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद देश के अल्पसंख्यक समुदाय ने प्रदर्शन किए।
 
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान दिलीप कुमार और चंदर माहेश्वरी के रूप में हुई है, जो अनाज व्यापारी थे। घटना के समय वह जिले के मीठी इलाके की मंडी में अपनी दुकान खोल रहे थे।
 
पुलिस के मुताबिक, शहर में लूट की पहली घटना में बाइक पर आए लुटेरों ने दोनों भाइयों से रुपए छीनने की कोशिश की लेकिन जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
 
खबर के मुताबिक, घटना के बाद विरोध-प्रदर्शन स्वरूप कारोबारियों ने जिले के हिंदू बहुल इलाकों में अपनी दुकानें बंद कर दी और लोगों ने मुख्य सड़कें अवरुद्ध कर दी तथा धरने पर बैठ गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोच ने किया महिला खिलाड़ियों से दुष्कर्म, केस दर्ज