बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Javed Miandad
Written By
Last Modified: कराची , शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (15:19 IST)

मियांदाद ने पीसीबी से कहा- निकट भविष्य में भारत से खेलने के बारे में भूल जाओ

Javed Miandad
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियांदाद ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से निकट भविष्य में भारत से खेलने के बारे में भूलने और खेल ढांचे में सुधार पर ध्यान देने की बात कही।
 
मियांदाद ने कराची में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा कि वे हमसे नहीं खेलना चाहते, तो ऐसा ही रहेगा। अगर हम भारत से नहीं खेलते तो हमारा क्रिकेट खत्म नहीं होगा। हमें आगे बढ़ना चाहिए और उनके बारे में भूल जाना चाहिए। इस 124 टेस्ट मैच के अनुभवी ने कहा कि पीसीबी को द्विपक्षीय मैचों के लिए बीसीसीआई से भीख मांगने की कोई जरूरत नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से हमसे नहीं खेले हैं, तो क्या हुआ? क्या हमारा क्रिकेट नीचे चला गया है? नहीं, हमने अच्छा किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत इसका उदाहरण है। पाकिस्तान में क्रिकेट खत्म नहीं हो सकता। 2009 के बाद हम बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ही हैं।
 
भारत और पाकिस्तान ने 2008 मुंबई आंतकी हमलों क बाद से दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते 2012 के बाद से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है। (भाषा)