• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Black money, Kanpur, ATM, Ban, Indin currency
Written By

अगले हफ्ते से कानपुर में एटीएम समस्या हो जाएगी दूर!

Black money
- अवनीश कुमार, कानपुर से 
 
पांच सौ व एक हजार के नोटों की बंदी के बाद उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कानपुर का कारोबार लगभग पूरी तरह से ठप हो चुका है। जिसको देखते हुए वित्त विभाग ने एक हफ्ते में यहां के एक तिहाई एटीएम में नए नोट पंहुचाने का फैसला लिया है।
दरअसल, कानपुर उत्तर प्रदेश का बड़ा व्यापारिक हब माना जाता है। यहां से फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट सहित कई दर्जन जनपदों का व्यापार लगभग 800 करोड़ का होता है, लेकिन पांच सौ व एक हजार नोटों की बंदी से यहां का व्यापार पूरी तरह से पंगु हो चुका है, जिसके चलते वित्त विभाग ने फैसला लिया है कि अगले हफ्ते यहां के कम से कम एक तिहाई एटीएम नए दो हजार व पांच सौ के नोट निकालने लगे।
 
देश के लगभग पचास फीसदी एटीएम चलाने वाली एजेंसी एनसीआर इंडिया के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वित्त विभाग के निर्देश पर सोमवार को देर शाम तक पांच इंजीनियरों की टीम कानपुर पहुंच जाएगी। मंगलवार से लगातार तीन दिन तक इंजीनियर शहर के लगभग एक तिहाई एटीएम मशीनों के सॉफ्टवेयर बदल दिए जाएंगे, जिससे यहां के एटीएम नए नोट निकालना शुरू कर देंगे। 
 
क्या है समस्या? : एनसीआर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि पुराने नोटों का साइज बड़ा है जिससे छोटे साइज के नए नोट एटीएम में नहीं डाले जा सकते। बताया कि एक एटीएम में चार खांचे यानी कैसेट होते हैं। प्रत्येक कैसेट में 2500 नोट ही रखे जा सकते हैं, यानी अगर सौ-सौ के नोट रखे गए तो अधिकतम एक एटीएम में 10 लाख रुपए ही रखे जा सकते हैं। बताया कि नया सॉफ्टवेयर डलने से दो खांचों में क्रमशः पांच सौ व दो हजार के नोट रखे जाएंगे, जिससे अब एक एटीएम की क्षमता 50 लाख से अधिक हो जाएगी।