• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP wins 15 out of 26 seats in Ladakh Hill Development Council election
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (00:13 IST)

लद्दाख पर्वतीय विकास परिषद चुनाव में BJP ने जीती 26 में से 15 सीटें

लद्दाख पर्वतीय विकास परिषद चुनाव में BJP ने जीती 26 में से 15 सीटें - BJP wins 15 out of 26 seats in Ladakh Hill Development Council election
नई दिल्ली। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में कुल 26 सीटों के लिए घोषित परिणामों में भाजपा ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की है। 9 सीटों पर कांग्रेस और 2 अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहे।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने इस शानदार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी और कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता का भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में विश्वास दर्शाती है।
 
शाह ने ट्वीट कर कहा, लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत साफ तौर पर दर्शाती है कि लद्दाख का दृढ़ विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। मैं लद्दाख की जनता को विकास और समृद्धि का चयन करने के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं।’
 
नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘लेह के चुनाव में भाजपा की जीत ऐतिहासिक है। भाजपा ने 26 में से 15 सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत के लिए मैं सांसद जामयांग शिरिंग नामग्याल और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। लद्दाख की जनता का भाजपा पर विश्वास जताने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’
 
जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को समाप्त करने और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार वहां विकास परिषद के चुनाव हुए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि चुनाव के नतीजे स्पष्ट करते हैं कि वहां की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है।
 
उन्होंने लेह-लद्दाख की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, ‘अनुच्छेद 370 के खात्मे एवं लेह-लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद, लेह ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट कौंसिल के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प पर लेह-लद्दाख की जनता की पुख्ता मुहर है।’
 
नकवी ने पूरे क्षेत्र में चुनाव के दौरान जमकर प्रचार किया था और उम्मीद जताई थी कि लोगों ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने का दिल से स्वागत किया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और युवा व खेल मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी भाजपा पर विश्वास जताने के लिए लेह-लद्दाख की जनता का धन्यवाद किया।