शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP MP Sakshi Ji Maharaj said, please Modi ji please
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (18:53 IST)

जानिए, क्यों बोले BJP सांसद साक्षी जी महाराज 'प्लीज मोदी जी प्लीज'

Sakshi Maharaj
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में एक है और अपने बयानों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने रहते हैं। एक बार फिर वे सुर्खियों आए हैं, वह भी मोदी जी को लेकर...
 
बीते गुरुवार को ही सरकार के शराब और पान मसाले कि फैसले को लेकर सरकार से सवाल कर ही चुके हैं, जिसके बाद पूरे प्रदेश में उनकी चर्चा होती रही थी लेकिन शुक्रवार को फिर उन्होंने एक बार फिर टि्वटर के माध्यम से दिए गए बयान के बाद से प्रदेश में चर्चा हो रही है।
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी जी महाराज ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि 'आदरणीय मोदी जी एक सप्ताह के लिए घरेलू उड़ाने भी संचालित करने की कृपा करें, देश हजारों हजार भाई-बहन अपने घरों से दूर अपने ही देश में फँसे पड़े हैं। सबका सब्र का बांध टूटता जा रहा है, मुझे लगता है ये कोरोना महामारी लम्बी चलने वाली है। प्लीज मोदी जी प्लीज। 
 
'मा. मोदी जी विनती है ‍कि ट्रेनें औऱ बढ़ा दें ताकि लोग अपने घर जा सकें, असन्तोष भयंकर रूप लेता जा रहा है, औरंगाबाद जैसी घटनाएं किसी भी सह्रदय व्यक्ति के मन झकझोर ही नहीं रहा है बल्कि रुला रहा है। प्लीज प्लीज प्लीज मोदी जी।'
ये भी पढ़ें
BSF के 30 और जवानों में Corona का संक्रमण, कुल संख्या 223 हुई