रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP mission 2018
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (09:39 IST)

मिशन 2018 में जुटी भाजपा, जानिए क्या है लक्ष्‍य...

मिशन 2018 में जुटी भाजपा, जानिए क्या है लक्ष्‍य... - BJP mission 2018
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जीत का सिलसिला जारी है और इस जीत के सिलसिले को जारी रखने के लिए पार्टी गुपचुप तरीके से मिशन 2018 में जुट गई है। आप सोच रहे होंगे कि 2018 में कौन सा मिशन है? आइए आपको बताते हैं कि 2018 अप्रैल में राज्यसभा से 58 सांसद का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
 
अकेले उत्तर प्रदेश से 10 सांसद का कार्यकाल पुरा हो जाएगा और भाजपा उत्तर प्रदेश की इन 10 सीटों को जीतने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसे लेकर भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है।
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 312 विधायक और वह कम से कम 9 राज्यसभा सीटों पर आराम से जीत हासिल कर लेगी सिर्फ एक ही सीट है जिस पर अन्य किसी पार्टी का कब्जा हो सकता है। अब ऐसी स्थिति में पार्टी किसी भी प्रकार से यह एक सीट रोकने का प्रयास करेगी।
 
आंकड़ों के अनुसार यह एक सीट रोकना कुछ असंभव सा दिख रहा है लेकिन इन सबसे ज्यादा खतरे की घंटी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के ऊपर है क्योंकि पार्टी के पास ना ही तो आंकड़े हैं और ना ही समर्थन अब ऐसी स्थिति में क्या मायावती राज्यसभा पहुंच पाती हैं ऐसे बहुत से कई सवाल हैं जो बहुजन समाज पार्टी के अंदर घूम रहे हैं।
 
आइए आपको बताते हैं कि 2018 अप्रैल में कौन कौन से राज्य सभा सदस्य हैं जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है राज्यसभा में दिग्गज नेताओं में किरनमंय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, मुनकाद अली, चौधरी मुनव्वर सलीम, विनय कटियार, प्रमोद तिवारी आदि के नाम शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
महाकाल मंदिर में पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा का अपमान, बवाल...