• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. SDMC to give food in 10 rs
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (07:23 IST)

दिल्ली में अब गरीबों को 10 रुपए में खाना

दिल्ली में अब गरीबों को 10 रुपए में खाना - SDMC to give food in 10 rs
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने गरीब तबके के लोगों के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसके तहत उन्हें दिन में निकाय संस्था के स्टॉल से सिर्फ 10 रुपए में खाना मिल सकेगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि जरूरतमंदों को भरपेट पोषक आहार उपलब्ध कराने के मकसद से चरणबद्ध तरीके से अटल जन आहार योजना शुरू की गई है। योजना की शुरुआत दक्षिण दिल्ली के पांच विभिन्न स्थानों पर मौजूद एसडीएमसी के स्टॉल से की गई।
 
एसडीएमसी के एक बयान के अनुसार खाने के मेन्यू में पूरी, चपाती, चावल, राजमा, सब्जी, छोले और हलवा शामिल किया गया है। यह खाना हर दिन सुबह 11 बजे से दिन में दो बजे तक सिर्फ 10 रुपए में उपलब्ध होगा।
 
दक्षिण दिल्ली की महापौर कमलजीत सहरावत ने निकाय संस्था की स्थायी समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता एवं विपक्ष के नेता रमेश मटियाला के साथ नजफगढ़ क्षेत्र के तहत मटियाला चौक से योजना की शुरुआत की।
 
कमलजीत ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में किए गए एक अहम वादे को सुशासन दिवस पर पूरा किया जा रहा है। इस दौरान सदन की नेता शिखा राय ने नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रीन पार्क में एक स्टॉल पर भोजन वितरित किया।
 
बहरहाल उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने भी इसी तर्ज पर शालीमार बाग में एक आरंभिक परियोजना की शुरुआत की है। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर
ये भी पढ़ें
नाराज मंत्री बोले- नक्सलियों से जुड़ जाएं डॉक्टर, उन्हें गोली मार देंगे