इधर दूरियां, उधर अस्पताल में संजय राउत से मिले भाजपा नेता
मुंबई। भाजपा और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र काफी तनातनी है। यहां तक कि वर्षों पुराने इन सहयोगी दलों ने अपना गठबंधन भी तोड़ लिया। इसी बीच, शिवसेना की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा रहे राज्यसभा सांसद और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हो गए।
इसका दूसरा पहलू यह है कि दोनों पार्टियों में तनाव के बीच भाजपा नेता आशीष शेलार ने मंगलवार को राउत से अस्पताल में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
शेलार ने कहा कि हमारे आपस में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमारी संस्कृति के अनुरूप बीमार व्यक्ति को हालचाल जानने के लिए हम सभी जाते हैं। उन्होंने कहा कि राउत के साथ कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। दूसरी ओर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार ने भी राउत का हालचाल जाना।