गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bjp leader arrested in murder in west bengal
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मार्च 2021 (12:06 IST)

बंगाल में बुजुर्ग की हत्या, भाजपा नेता समेत 3 गिरफ्तार

बंगाल में बुजुर्ग की हत्या, भाजपा नेता समेत 3 गिरफ्तार - bjp leader arrested in murder in west bengal
वर्धमान। पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में 74 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में एक स्थानीय भाजपा नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रैना पुलिस थाना इलाके में 9 मार्च को पोस्ट ऑफिस पाडा में बुजुर्ग व्यक्ति की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीनों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और शनिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि पैसों की वजह से शायद बुजुर्ग की हत्या की गई, क्योंकि उन्होंने घटना वाले दिन ही अपने बैंक खाते से नकदी निकाली थी।

उन्होंने बताया कि हालांकि आरोपियों ने दावा किया कि उनमें से एक से दुर्घटनावश बुजुर्ग पर गोली चल गई और जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो वे लोग डर गए तथा पैसा लिए बिना ही मौके से फरार हो गए। तीनों को उनकी फोन की लोकेशन का पता लगाकर पकड़ लिया गया।

वर्धमान उत्तर विधानसभा सीट के ‘शक्ति केंद्र प्रमुख’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आसमान में चक्कर लगाता रहा विमान, 3 प्रयासों के बाद भी नहीं कर सका लैंडिंग, रोने लगे यात्री