• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJD MLA said, I am ready to marry fiancee in 60 days
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जून 2022 (09:50 IST)

अपनी शादी में नहीं पहुंचने वाले बीजद विधायक ने कहा- 60 दिन में मंगेतर से शादी करने को तैयार हूं...

अपनी शादी में नहीं पहुंचने वाले बीजद विधायक ने कहा- 60 दिन में मंगेतर से शादी करने को तैयार हूं... - BJD MLA said, I am ready to marry fiancee in 60 days
पारादीप (ओडिशा)। अपनी ही शादी में नहीं पहुंचने वाले तिरतोल से बीजद विधायक विजय शंकर दास ने रविवार को कहा कि वह अपनी मंगेतर से अगले 60 दिन में शादी करने को तैयार हैं। विधायक की मंगेतर ने शादी के लिए नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

महिला ने यह भी दावा किया था कि विधायक के परिवार के सदस्य उन्हें शादी करने से मना कर रहे हैं और उस पर (महिला) भी शादी नहीं करने का दबाव बनाया और उसे धमकी दी थी। दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 195ए (झूठा साक्ष्य देने के लिए व्यक्ति को धमकी देना) और 120बी (आपराधिक साजिश के लिए सजा) में मामला दर्ज किया गया है।

दंपति ने अपनी शादी के पंजीकरण के लिए 17 मई, 2022 को आवेदन दिया था। महिला अपने परिजनों के साथ विवाह पंजीकरण कार्यालय पहुंची थी, लेकिन विधायक वहां नहीं पहुंचे।

दास (30) ने पत्रकारों से कहा, हां, मैं उससे अगले 60 दिनों में शादी करने को तैयार हूं। शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन दिए हुए एक महीने का वक्त हो गया है। मेरे पास अब भी 60 दिनों का समय है। मेरी मां बीमार हैं और इस दौरान मुझसे जो भी बन पड़ेगा, मैं करूंगा।

धोखाधड़ी के आरोप से इंकार करते हुए दास ने कहा, मैंने शादी से कभी इनकार नहीं किया। वास्तव में मैंने मीडिया और जनता के सामने इसकी घोषणा की है। ऐसे में धोखा देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। महिला ने दावा किया कि दास और वह पिछले तीन साल से संबंध में हैं और विधायक ने उससे शादी करने का दावा किया है।

विधायक परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि बीजद के दिवंगत नेता और पूर्व मंत्री बिष्णु चरण दास का बेटा दास कुछ समय से महिला के साथ संबंध में था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
'वंदे मातरम' गान के दौरान खड़ी नहीं हुई मुस्लिम महिलाएं, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल