गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. dispute in marriage ceremony
Last Updated : गुरुवार, 9 जून 2022 (00:26 IST)

शादी समारोह बना जंग का मैदान, जमकर चली कुर्सियां...

शादी समारोह बना जंग का मैदान, जमकर चली कुर्सियां... - dispute in marriage ceremony
मुरादाबाद। एक शादी समारोह उस समय जंग का मैदान बन गया, जहां डांस करने को लेकर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। मारपीट करते हुए शादी समारोह में शामिल आगन्तुकों ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां बरसाईं। शादी में शामिल किसी शख्स ने अपने मोबाइल में ये पूरा हंगामा कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना मंगलवार रात की है, जहां कटघर थाना क्षेत्र के जाहिद नगर टावर वाली गली में रेहान की शादी थी। घुड़चढ़ी की रस्म के बाद डीजे पर डांस हो रहा था, तभी वहां पर वर-वधु पक्ष के लोग डीजे पर डांस करने को लेकर आपस में लड़ने लगे। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ के लोगों में जमकर लात-घूंसे चलने के साथ ही कुर्सियां भी चलीं।

इससे शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा करवाया। इस मारपीट में एक महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं।फिलहाल पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
ईरानी विदेश मंत्री के दौरे में विवादों पर नहीं रिश्तों की मजबूती पर हुई बात, पीएम मोदी से भी मिले अब्दुल्लाहियन