सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से अरबपति की पत्नी को बनाया शिकार, फिल्मी स्टोरी जैसी है कहानी
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहते हुए एक अरबपति की पत्नी से 200 करोड़ की उगाही करने वाली इस पटकथा को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि इसकी भनक न तो अरबपति की पत्नी को लगी और न ही जेल प्रशासन को।
घटना कुछ इस प्रकार से है कि मनी लॉड्रिंग केस में पूर्व अरबपति शिविंदर सिंह जेल में बंद है। उसकी पत्नी अदिति सिंह जमानत पाने के लिए चंद्रशेखर से फोन पर घंटों बात करती है। उसे लगता है कि वह देश के गृह सचिव या किसी वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से बात कर रही है। वह गृहमंत्री से मिलने के लिए भी पूछती है और उसे इसका भरोसा भी दिया जाता है।
सबसे हैरानी वाली बात तो ये है कि वह बिना कुछ काम किए करोड़ों रुपए भी देने को राजी हो जाती है। अरबपति की पत्नी को यह पता लगाने में कई माह लग जाते हैं कि उसकी बातचीत जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से हुई और उसके साथ करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जुलाई में इस महिला की बातचीत को रिकॉर्ड करना शुरू किया। बाद में महिला ने इन चैट्स को ईडी को सौंपा। ईडी के निर्देश पर 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया।