• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bihar news shivalinga found underground in patna
Last Modified: पटना , सोमवार, 6 जनवरी 2025 (19:20 IST)

संभल के बाद पटना में जमीन फाड़कर निकला 500 साल पुराना मंदिर, 5 फुट ऊंचे शिवलिंग को पूजने उमड़ी भीड़, रहस्यमयी पैरों के निशान का क्या है राज

संभल के बाद पटना में जमीन फाड़कर निकला 500 साल पुराना मंदिर, 5 फुट ऊंचे शिवलिंग को पूजने उमड़ी भीड़, रहस्यमयी पैरों के निशान का क्या है राज - bihar news shivalinga found underground in patna
bihar news shivalinga found underground in patna : आलमगंज में एक बंद पड़ी जमीन से प्राचीन शिव मंदिर निकला है। मंदिर में चमकदार शिवलिंग भी मिला है। माना जा रहा है कि यह शिव मंदिर करीब 500 साल पुराना है। रविवार को जमीन धंसने के बाद खुदाई में यह मंदिर मिला। शिवलिंग मिलने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ पूजा के लिए उमड़ पड़ी। 
पैरों के निशान का क्या है राज : मीडिया खबरों के कुताबिक मंदिर में पैरों के निशान भी मिले हैं, जो लोगों के लिए रहस्य बने हुए हैं। रविवार दोपहर को वहां की जमीन धंसने लगी। लोगों ने जब वहां सफाई की तो उन्हें पुराने मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखाई दिया। जमीन की और खुदाई करने पर करीब 5 फुट ऊंचा मंदिर निकला। इस मंदिर के अंदर काले पत्थर का एक चमकदार शिवलिंग भी स्थापित था। मंदिर के स्तंभों पर सुंदर नक्काशी भी देखी गई। लोगों ने आपसी सहयोग से मंदिर की सफाई और जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया है।
 
महंत करते थे आराधना : मीडिया खबरों के मुताबिक कई साल पहले उस जमीन पर एक महंत रहते थे। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार वाले भी कुछ समय तक वहां रहे। बाद में परिवार की एक महिला सदस्य कहीं चली गई और वह जगह वीरान हो गई। धीरे-धीरे वहां जंगल उग आया और लोग कूड़ा-कचरा फेंकने लगे। रास्ता बंद होने के कारण लोगों ने आना-जाना भी छोड़ दिया था। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
क्‍या मनीष सिसोदिया के घर होगी CBI की रेड, अरविंद केजरीवाल ने किया यह दावा